Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहते हैं ईश्वर हर जगह है फूलों में कलियो में हरे प

कहते हैं
ईश्वर हर जगह है
फूलों में कलियो में
हरे पेड़ो में ऊँचे पहाड़ो में
बारिश की बूँदों मे
रेगिस्तान की तपती रेत में

आँखो से जितना भी दिखाई देता है
या नही दिखाई देता
सब मे वही है
मगर मेरी आँखों को
हर शय में
सिर्फ़ तुम नजर आते हो

सुनो तुम कहीं मेरे ईश्वर तो नही हो..!!

©Kiara Gupta
  बस युंही.. #kiara
rahulgupta1432

Kiara

New Creator
streak icon4

बस युंही.. #Kiara #Life

189 Views