White सपने होते ऊँची उड़ानों के हर कोई सपने देखता है पर पाता वही है जिसके सपने में जान होती है मुरदों में जिस्म होता है आत्मा में सिर्फ जान होती है इसलिए सपने टूटे या पूरे हो फर्क पड़ता नहीं जिंदा है हम इतना ही काफ़ी है….. मत रोना सपना टूट गया थोड़ा हँस देना कि सपना देखने के लिए आँखें तो है..…. 😊😊😊 ©Malwinder kaur Mmmmalwinder # Sapna #Mmmmalwinder #Malwin114