Nojoto: Largest Storytelling Platform

"किसी Jade Plant की तरह हूँ मैं.. Changes मुझे बि

"किसी Jade Plant की तरह हूँ मैं.. 
Changes मुझे बिल्कुल Suit नहीं करते, न ही पसंद आते हैं। 
Outdoor भी मुझसे नहीं रहा जाता, वरना मुरझा जाता हूँ..
 एक ही जगह Settled होना ठीक रहता है मेरे लिए।

मैं हूँ भी बहुत कम Demanding और Low Maintenance में भी हरा भरा रहता हूं।
सब कुछ थोड़ा-थोड़ा चाहिए मुझे, कम सी धूप और हफ्ते में एक-आध बार पानी। 
लेकिन मुझे प्यार बहुत चाहिए, जितने प्यार से मुझे Treat करोगे, मैं उतना ज्यादा Grow करूंगा।

ऐसा भी नहीं है, कि मुझसे नफरत करोगे या Care नहीं करोगे, तो मैं नुकसान करूंगा,
 बस सारी बात खुद पर लेकर, खुद की जिन्दगी खराब करूंगा। 

वैसे मेरे फायदे भी शायद ना के बराबर हैं।
बस market में ये अफवाह फैली है कि मैं Lucky हूं।
पता नहीं, हूं भी या नहीं। कुछ है, नहीं है, वो तो साथ रह कर पता चलेगा। 

पर मैं कम से कम उम्र भर, गिरती, मुरझाती, खिलती, लहराती, पत्तियों के साथ हर 
Situation में तुम्हारे साथ रहने का वादा कर सकता हूं..

मैं बेजुबान हूं, मुझे क्या चाहिए, बोल नहीं पाता, शायद तुम्हें ही समझना पड़ेगा। 
लेकिन मेरी हर जरूरत के दो PCM Solution, Love और Care होते हैं। 
तो अगर ये भी हो जाएगा तो मैं ठीक हो जाऊंगा। 
हाँ जरा सा पानी भी लगता है.. बाकी कुछ नहीं।।

मुझसे बेहतर Options बहुत हैं Market में, मुझसे सुंदर, मुझसे ज्यादा फायदे लिए। 
अब इसमें तो मैं खुद को क्या ही Justify करूं, 
आखिर मेरे साथ रहने के क्या ही फायदे हो सकते हैं?

बस ये है कि तुम्हारी नजरों के सामने रहूंगा, जैसे रखोगे हंसी खुशी रह लूंगा।

हाँ पर तुम्हारे साथ रह कर मैं जब Grow करूंगा, 
तो तुम्हें मुझे खिलता हुआ देखकर बहुत अच्छा लगेगा।
और जब मेरे खिलने से तुम खुश हो जाओगे, तो मैं भी खुश हो जाऊंगा। 

बाकी Luck का तो पता नहीं, लेकिन जितना Luck मेरे हिस्से में लिखा है खुदा ने, 
वो सारा का सारा तुमसे शेयर करूंगा। 
और थोड़ी सी हवा भी Purify कर दूंगा और उसमें तुम्हारे हर वक्त मुस्कुराने की 
दुआएं As a nutrient add करता रहूंगा। 

तुम हमेशा खुश रहो, इसके लिए खुद को भी sacrifice करना पड़ेगा, तो कर दूंगा।।

मुझे थोड़ा सा वक्त, थोड़ी सी Care और उम्र भर का साथ दो, 
और मुझे जैसा चाहे वैसा पा लो, बना लो, अपने साथ रख लो।"

©Amit Vashisht #beautifulhouse 
#Jade_Vibes_with_my_personality
"किसी Jade Plant की तरह हूँ मैं.. 
Changes मुझे बिल्कुल Suit नहीं करते, न ही पसंद आते हैं। 
Outdoor भी मुझसे नहीं रहा जाता, वरना मुरझा जाता हूँ..
 एक ही जगह Settled होना ठीक रहता है मेरे लिए।

मैं हूँ भी बहुत कम Demanding और Low Maintenance में भी हरा भरा रहता हूं।
सब कुछ थोड़ा-थोड़ा चाहिए मुझे, कम सी धूप और हफ्ते में एक-आध बार पानी। 
लेकिन मुझे प्यार बहुत चाहिए, जितने प्यार से मुझे Treat करोगे, मैं उतना ज्यादा Grow करूंगा।

ऐसा भी नहीं है, कि मुझसे नफरत करोगे या Care नहीं करोगे, तो मैं नुकसान करूंगा,
 बस सारी बात खुद पर लेकर, खुद की जिन्दगी खराब करूंगा। 

वैसे मेरे फायदे भी शायद ना के बराबर हैं।
बस market में ये अफवाह फैली है कि मैं Lucky हूं।
पता नहीं, हूं भी या नहीं। कुछ है, नहीं है, वो तो साथ रह कर पता चलेगा। 

पर मैं कम से कम उम्र भर, गिरती, मुरझाती, खिलती, लहराती, पत्तियों के साथ हर 
Situation में तुम्हारे साथ रहने का वादा कर सकता हूं..

मैं बेजुबान हूं, मुझे क्या चाहिए, बोल नहीं पाता, शायद तुम्हें ही समझना पड़ेगा। 
लेकिन मेरी हर जरूरत के दो PCM Solution, Love और Care होते हैं। 
तो अगर ये भी हो जाएगा तो मैं ठीक हो जाऊंगा। 
हाँ जरा सा पानी भी लगता है.. बाकी कुछ नहीं।।

मुझसे बेहतर Options बहुत हैं Market में, मुझसे सुंदर, मुझसे ज्यादा फायदे लिए। 
अब इसमें तो मैं खुद को क्या ही Justify करूं, 
आखिर मेरे साथ रहने के क्या ही फायदे हो सकते हैं?

बस ये है कि तुम्हारी नजरों के सामने रहूंगा, जैसे रखोगे हंसी खुशी रह लूंगा।

हाँ पर तुम्हारे साथ रह कर मैं जब Grow करूंगा, 
तो तुम्हें मुझे खिलता हुआ देखकर बहुत अच्छा लगेगा।
और जब मेरे खिलने से तुम खुश हो जाओगे, तो मैं भी खुश हो जाऊंगा। 

बाकी Luck का तो पता नहीं, लेकिन जितना Luck मेरे हिस्से में लिखा है खुदा ने, 
वो सारा का सारा तुमसे शेयर करूंगा। 
और थोड़ी सी हवा भी Purify कर दूंगा और उसमें तुम्हारे हर वक्त मुस्कुराने की 
दुआएं As a nutrient add करता रहूंगा। 

तुम हमेशा खुश रहो, इसके लिए खुद को भी sacrifice करना पड़ेगा, तो कर दूंगा।।

मुझे थोड़ा सा वक्त, थोड़ी सी Care और उम्र भर का साथ दो, 
और मुझे जैसा चाहे वैसा पा लो, बना लो, अपने साथ रख लो।"

©Amit Vashisht #beautifulhouse 
#Jade_Vibes_with_my_personality