तालिबान खुल्लेआम क्यों चिल्ला रहा है कि अफगानी हिंदू सिख सुरक्षित हैं.... क्यों? किसने पूछा ...BJP ने..? मोदी जी ने ....? हिन्दू सिख ने? नहीं बुझाया न....? और ज़ुबानी अहिंसक बनो...? बेटा! अहिंसक दुनियाँ तुम्हारा नँगा नाच... सड़कों और निरीहों पर खुल्लेआम देख रही है..... दुनियां भर के तथाकथित शांतिदूतों! और तथाकथित....हज़रात!..… पेश-ए-ख़िदमत है.…. आईन आईना है...... ज़रा ग़ौर कीजिए जिस तौर अब अच्छा लगे उस तौर कीजिए अब वक्त की ये मांग तवक़्क़ो नहीं रखती रुख़ जाने का जिस ओर था उस ओर कीजिए... आदाब...... बन्दा नवाज़ ©Santosh Pathak #अफ़ग़ान #इन्सानियत #meltingdown