Nojoto: Largest Storytelling Platform

योगी जी एक नेता नहीं, देशभक्ति के प्रमाण हैं, जैसे

योगी जी एक नेता नहीं, देशभक्ति के प्रमाण हैं,
जैसे को जैसी भाषा मे, समझाने का विधान हैं,
राष्ट्रवादी देशभक्तों का, गौरवशाली अभिमान हैं,
उत्तर प्रदेश के गौरव,और भारत के स्वाभिमान हैं,

जंगलराज मिटाया, बहन-बेटियों की आन बचाईं,
सारे गुंडे  कांपे नाम से, ऐसी तगड़ी अलख  जगाई,
कई बूचड़खाने बंद कराए,निर्दोषो की जान बचाई,
देशभक्ति की भारत-भर  में, अमिट ज्योति जलाईं

आप  न्याय का  आगाज हो, आतंक  का शोर नहीं,
निर्भिक सत्यवादी हो तुम, कोई भ्रष्टाचारी चोर नहीं,
शिवा-महाराणा की छवि हो,गद्दारो के सिरमौर नहीं,
पूरी दुनिया के अंदर, योगी जी जैसा कोई और नहीं,

©पवन आर्य #yogijicm
योगी जी एक नेता नहीं, देशभक्ति के प्रमाण हैं,
जैसे को जैसी भाषा मे, समझाने का विधान हैं,
राष्ट्रवादी देशभक्तों का, गौरवशाली अभिमान हैं,
उत्तर प्रदेश के गौरव,और भारत के स्वाभिमान हैं,

जंगलराज मिटाया, बहन-बेटियों की आन बचाईं,
सारे गुंडे  कांपे नाम से, ऐसी तगड़ी अलख  जगाई,
कई बूचड़खाने बंद कराए,निर्दोषो की जान बचाई,
देशभक्ति की भारत-भर  में, अमिट ज्योति जलाईं

आप  न्याय का  आगाज हो, आतंक  का शोर नहीं,
निर्भिक सत्यवादी हो तुम, कोई भ्रष्टाचारी चोर नहीं,
शिवा-महाराणा की छवि हो,गद्दारो के सिरमौर नहीं,
पूरी दुनिया के अंदर, योगी जी जैसा कोई और नहीं,

©पवन आर्य #yogijicm