जल में भी हो रहा जो,थल में भी हो रहा जो, उस प्रदूषण से ही, सबको बचाना है। करें ज्यादा शोर नहीं, दूसरों से होड़ नहीं, सबसे ही हमें इसी, बात को बताना है। कूड़ा कूड़ेदान में ही, उसे सही स्थान में ही, डालने को सबको ही, काम ये सिखाना है। आज से ही ले लें प्रण, करें नहीं व्यर्थ क्षण, हमें प्रदूषण को तो, जड़ से मिटाना है। #घनाक्षरी #प्रदूषण #विश्वासी