नफ़रत शब्द सुनते ही मेरा नाम उसके होंठपर जरूर आएगा। हीर से मिलने रांझा सलाखों की बेड़िया तोड़कर जरूर आएगा। उस परिंदे को पिंजड़े से रिहा कर दिया मैंनें ये सोचकर। पिंजड़े से मोहब्बत होंगी तो वो वापस लौटकर जरूर आएगा अगर बालकनी मे तुम बाल सूखा रही हों तो तुम्हारा आशिक। तुम्हें दोबारा देखने के लिए वापस बाईक मोड़कर जरूर आएगा। ©aditya samarpit #महबूब #बाईक #balcony #परिंदा #पिंजड़ा जरूर आएगा