Nojoto: Largest Storytelling Platform

फुरसत की सरहदों पर सावन निकला था आज तेरी यादों की

फुरसत की सरहदों पर
सावन निकला था आज
तेरी यादों की तस्करी करने
कीमत ज्यादा लगा रहा था
तुम्हारा शॉल चाहिए था उसे
कुछ देर अड़ा रहा 
मैं ना माना तो
वापस जाने की जिद थी उसकी
मैंने रोका उसे चाय समोसों का
लालच देकर
फिर ठहर गया कुछ देर आँखों में
कुछ बरस भी गया
अचानक जाने लगा घूरकर 
पर जा ना सका..
चाय के बहाने से
उसके ट्रक का टायर 
पंचर कर दिया था मैंने
यूँ भीगकर तुम्हारी तरह
शरारतें करना
मुझे अच्छा लगता है..
-KaushalAlmora
 #शरारतें 
#याद 
#humतुम 
#तस्करी 
#yqdidi #love #poetry #life

PC :HD wallpaper app
फुरसत की सरहदों पर
सावन निकला था आज
तेरी यादों की तस्करी करने
कीमत ज्यादा लगा रहा था
तुम्हारा शॉल चाहिए था उसे
कुछ देर अड़ा रहा 
मैं ना माना तो
वापस जाने की जिद थी उसकी
मैंने रोका उसे चाय समोसों का
लालच देकर
फिर ठहर गया कुछ देर आँखों में
कुछ बरस भी गया
अचानक जाने लगा घूरकर 
पर जा ना सका..
चाय के बहाने से
उसके ट्रक का टायर 
पंचर कर दिया था मैंने
यूँ भीगकर तुम्हारी तरह
शरारतें करना
मुझे अच्छा लगता है..
-KaushalAlmora
 #शरारतें 
#याद 
#humतुम 
#तस्करी 
#yqdidi #love #poetry #life

PC :HD wallpaper app
kaushaljoshi2249

LOL

New Creator