Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे प्रियवर ' जानता हु। कि वेलेन्टाइन डे पर तुम म

मेरे प्रियवर '
जानता हु। कि वेलेन्टाइन डे पर तुम मेरा इंतजार कर रही होगी । 
सोच रही होगी । 
कि मेरे पति अगर मेरे पास होते तो मुझे इस दिन कभी चाकलेट . टेडी . लाकर मुझे प्यार का इजहार करके मुझे गले से लगाते ।
और फिर मेरे कोमल गालों पर एक किस करके मेरे साथ वेलेंटाइन दिवस मनाते ।
 पर यकिन मानो प्रियवर यह सब तो ठीक है। पर में भारत माता का एक सच्चा सपूत भी हूं । देश की आन - बान और शान की रक्षा करना ही मेरा परम धर्म है। एक तरफ प्यार का इजहार करने वाला दिन और दूसरी तरफ 

 देश के44 वीर अपने भारत माता की रक्षा करते हुए आतंकी हमले में मार गए ।
 में उसी पुलवामा गाँव र्में डयूटी पर तैनात हु ।
 मेरे और तुम्हारे लिए यह Black Day ही है। 
और हम भारतीय हैं । हम कभी भी अपनी संस्कृति और धर्म के विरुद्ध कार्य नही करता । मेरी जान मेरी प्रियवर मेरे वीरो की शहादत को याद करके मेरी आंखो से आंसू निकल आते है। लोग हैप्पी वेलेटाइन डे के नारे लगा लगा कर यह त्यौहार मना रहे है। 
वास्तव में यह पश्चिमी देशों का असर है।
 जो हमारी संस्कृति और सभ्यता को नष्ट करके देश के नव युवको को गुमराह कर रहा है। हमारे भारत में44 वीर मारे गए । उनको श्रद्धांजलि के रूप मे एक गुलाम उनकी पुण्यतिथि पर नही चढ़ाया गया होगा। '
 हमारा नैतिक धर्म यही कहता है। कि उनकी कुर्बानी और शहादत को याद करके सच्ची श्रद्धांजली अर्पित करें ।
मेरी प्रियवर मेरा प्यार मेरी ज़िन्दगी तो तुम ही हो तो फिर यह दिखवा क्यों? 
तुम्हारा सिर्फ तुम्हार
प्रीतम ..

©Shakuntala Sharma
  # Happy वेलेटाइन के दिन एक सैनिक द्वारा लिख गया पत्र ।

# Happy वेलेटाइन के दिन एक सैनिक द्वारा लिख गया पत्र । #विचार

1,935 Views