दो चार नहीं एक ही देखा दो
जो लोग अंदर बाहर से एक होते है।
रिश्ता एक एहसास है
कई रिश्ते सालों में भी मजबूत नहीं हो पाते
और कुछ रिश्ते पल मैं अपना बना लेते हैं
कुछ रिश्ते समझ गए कुछ समझा गए
रिश्ता ऐसा हो , जब तू साथ हो तो सब साफ़ हो
रिश्ता वो हो जो मन से हो