Nojoto: Largest Storytelling Platform

चले आना मेरी ज़िंदगी में ऐसे, चले आना मेरी ज़िंदगी म

चले आना मेरी ज़िंदगी में ऐसे, चले आना मेरी ज़िंदगी में ऐसे,
जैसे मैं तुम्हारा ही कोई हिस्सा हूँ।

अगर बताओ किसी को मेरे बारे में 
तो बताना ऐसे,
जैसे मैं तुम्हारा ही कोई किस्सा हूँ ।

वैसे तो आए-गए है 
कई लोग मेरी ज़िंदगी मे मगर,
तुम ठहर जाना ऐसे,जैसे मैं 
तुम्हारी ज़िन्दगी का ही एक हिस्सा हूँ।

रूठ के जाना है तो जाओ ,जब मनाऊ
तो फिर चले आना मेरी ज़िंदगी में ऐसे
जैसे  मैं तुम्हारा ही कोई हिस्सा हूँ ।।

-Azhar hissa
चले आना मेरी ज़िंदगी में ऐसे, चले आना मेरी ज़िंदगी में ऐसे,
जैसे मैं तुम्हारा ही कोई हिस्सा हूँ।

अगर बताओ किसी को मेरे बारे में 
तो बताना ऐसे,
जैसे मैं तुम्हारा ही कोई किस्सा हूँ ।

वैसे तो आए-गए है 
कई लोग मेरी ज़िंदगी मे मगर,
तुम ठहर जाना ऐसे,जैसे मैं 
तुम्हारी ज़िन्दगी का ही एक हिस्सा हूँ।

रूठ के जाना है तो जाओ ,जब मनाऊ
तो फिर चले आना मेरी ज़िंदगी में ऐसे
जैसे  मैं तुम्हारा ही कोई हिस्सा हूँ ।।

-Azhar hissa