Nojoto: Largest Storytelling Platform

हक भी मैं उस पर जता नही सकता वो मेरा है अब उसे मैं

हक भी मैं उस पर जता नही सकता
वो मेरा है अब उसे मैं बता नही सकता

वादा किया था साथ दूंगा मरते दम तक
तुम जा सकते हो मैं छोड़ जा नही सकता

तुम्हें ही अपना माना था तुम ही मेरे हो
चाह कर किसी को चाह नही सकता

मोहब्बत इतनी है की सारे जहाँ से लड जाये
दिल चीर कर तो खैर मैं दिखा नही सकता 

मौत भी नही आ सकती मुझे तो आसानी से
तुमने कहा था तुमसे पहले मैं जा नही सकता

अब तुम खुश रहो यही दुआ है तरूण की
गम तो है पर मैं कुछ तुम्हे बता नही सकता

©तरूण.कोली.विष्ट गम की गज़ल 💔 29-अगस्त-2020 
#gazal #tarunkigazal #tarungazal #Poetry #shyari #urdu #hindi 
Priya Gour Dr. SONI(PROFESSOR)  Sudha Tripathi रीना"मंजुलाहृदय" Pushpa D
हक भी मैं उस पर जता नही सकता
वो मेरा है अब उसे मैं बता नही सकता

वादा किया था साथ दूंगा मरते दम तक
तुम जा सकते हो मैं छोड़ जा नही सकता

तुम्हें ही अपना माना था तुम ही मेरे हो
चाह कर किसी को चाह नही सकता

मोहब्बत इतनी है की सारे जहाँ से लड जाये
दिल चीर कर तो खैर मैं दिखा नही सकता 

मौत भी नही आ सकती मुझे तो आसानी से
तुमने कहा था तुमसे पहले मैं जा नही सकता

अब तुम खुश रहो यही दुआ है तरूण की
गम तो है पर मैं कुछ तुम्हे बता नही सकता

©तरूण.कोली.विष्ट गम की गज़ल 💔 29-अगस्त-2020 
#gazal #tarunkigazal #tarungazal #Poetry #shyari #urdu #hindi 
Priya Gour Dr. SONI(PROFESSOR)  Sudha Tripathi रीना"मंजुलाहृदय" Pushpa D