Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक दोस्त मुझे मेरी बहुत अच्छी लगती है, बातें हमेशा

एक दोस्त मुझे मेरी बहुत अच्छी लगती है,
बातें हमेशा वो एकदम सच्ची करती है,
धीरे-धीरे उसे मुझ पर ऐतबार होने लगा है,
काश मैं जान पाता क्या उसके दिल को भी मुझसे प्यार होने लगा है,
ना जाने क्यों मुझे ये सब सपना सा लगता है,
उसका साथ मुझे अपना सा लगता है,
डर लगता है कि कहीं कोई चाँद मेरा ले ना जाए,
मेरी छत में सिर्फ तारे ही ना रह जाएं,
रख सर उसका अपने कंधे पे मैं उसे कहानियाँ सुनाऊँ,
जो आए झुल्फ़े उसके चेहरे पे वो जुल्फें हटाऊँ,
नाराज़ कभी हो जाए वो तो मैं झट से मना लूँ सोचकर की कोई बाधा थी,
हाँ तो कहे वो मुझे एक बार मैं थाम लूँ कलाई उसकी जैसे श्री कृष्ण ने थामी थी राधा की🫣
#dear_someone_special

©Vipin Mittal #dear_ishq
#dear_someone_special
एक दोस्त मुझे मेरी बहुत अच्छी लगती है,
बातें हमेशा वो एकदम सच्ची करती है,
धीरे-धीरे उसे मुझ पर ऐतबार होने लगा है,
काश मैं जान पाता क्या उसके दिल को भी मुझसे प्यार होने लगा है,
ना जाने क्यों मुझे ये सब सपना सा लगता है,
उसका साथ मुझे अपना सा लगता है,
डर लगता है कि कहीं कोई चाँद मेरा ले ना जाए,
मेरी छत में सिर्फ तारे ही ना रह जाएं,
रख सर उसका अपने कंधे पे मैं उसे कहानियाँ सुनाऊँ,
जो आए झुल्फ़े उसके चेहरे पे वो जुल्फें हटाऊँ,
नाराज़ कभी हो जाए वो तो मैं झट से मना लूँ सोचकर की कोई बाधा थी,
हाँ तो कहे वो मुझे एक बार मैं थाम लूँ कलाई उसकी जैसे श्री कृष्ण ने थामी थी राधा की🫣
#dear_someone_special

©Vipin Mittal #dear_ishq
#dear_someone_special
vipinmittal0806

Vipin Mittal

New Creator