Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे बापू! तेरे घर का हाल बुरा है, लौट आवों ना तुम

मेरे बापू! तेरे घर का हाल बुरा है,
लौट आवों ना तुम, लौट आवों ना तुम।
तुम्हारें बिना ये परिवार अधुरा है, 
लौट आवों ना तुम.....................।। 
तुम्हारें घर के बच्चे भूखे मर रहे है। 
कहीं कत्ल ना कर दे कहने से डर रहे है। 
तुमने पिजड़े से रिहा कर तो दिया पर, 
अब बाहर हमारे पर कतर रहे है। 
जो पीयूष प्याला तुम सौंपकर गये थे, 
उसी में सियासत ने अब भर लिया सुरा है। 
मेरे बापू! तेरे घर का हाल बुरा है।
लौट आवों ना तुम......................।। #GandhiJi मेरे बापू! तेरे घर का हाल बुरा है,  लौट आवों ना तुम, लौट आवों ना तुम।  anddy dubey Syed Aamir Hussain Vaishali Chauhan रोहित तिवारी  Âyûsh Gûptâ official
मेरे बापू! तेरे घर का हाल बुरा है,
लौट आवों ना तुम, लौट आवों ना तुम।
तुम्हारें बिना ये परिवार अधुरा है, 
लौट आवों ना तुम.....................।। 
तुम्हारें घर के बच्चे भूखे मर रहे है। 
कहीं कत्ल ना कर दे कहने से डर रहे है। 
तुमने पिजड़े से रिहा कर तो दिया पर, 
अब बाहर हमारे पर कतर रहे है। 
जो पीयूष प्याला तुम सौंपकर गये थे, 
उसी में सियासत ने अब भर लिया सुरा है। 
मेरे बापू! तेरे घर का हाल बुरा है।
लौट आवों ना तुम......................।। #GandhiJi मेरे बापू! तेरे घर का हाल बुरा है,  लौट आवों ना तुम, लौट आवों ना तुम।  anddy dubey Syed Aamir Hussain Vaishali Chauhan रोहित तिवारी  Âyûsh Gûptâ official

#GandhiJi मेरे बापू! तेरे घर का हाल बुरा है, लौट आवों ना तुम, लौट आवों ना तुम। anddy dubey @Syed Aamir Hussain @Vaishali Chauhan रोहित तिवारी @Âyûsh Gûptâ official #कविता