Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस दिल की गहराई को कोई नापता नहीं । काश नापता तो

इस दिल की गहराई को कोई नापता नहीं । 
काश नापता तो आज काँपता नहीं । । 

बैच दी अपनी गैरत प्यार के बाज़ार में । 
बदले में क्या मिलेगा यह जानता नहीं । । 

करता है गलती और हर बार करेगा । 
यह वह बच्चा है  जो मानता नहीं । । 

अब रिश्ता भी कैसे जोड़े तुमसे हम । 
क्या करे अपना पराया पहचानता नहीं । ।

©ᴀ ᴀsʜᴜ A Lways 💞

#Love
इस दिल की गहराई को कोई नापता नहीं । 
काश नापता तो आज काँपता नहीं । । 

बैच दी अपनी गैरत प्यार के बाज़ार में । 
बदले में क्या मिलेगा यह जानता नहीं । । 

करता है गलती और हर बार करेगा । 
यह वह बच्चा है  जो मानता नहीं । । 

अब रिश्ता भी कैसे जोड़े तुमसे हम । 
क्या करे अपना पराया पहचानता नहीं । ।

©ᴀ ᴀsʜᴜ A Lways 💞

#Love