पड़ोसन ताई ने जब से अम्मा के कान में फूंक मारा है एक ही रट लगाती है कर दो जल्दी ब्याह उसके बाद बेटा भी तो कुँवारा है... ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_403 👉 कान में फूँक मारना मुहावरे का अर्थ - किसी को अपनी बात से प्रभावित करना। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ लिखने के बाद यहाँ Done काॅमेंट करें।