पुरानी यादें आज भी, मेरे पास है जो मुझे तेरे साथ को महसूस कराती है जो ना हो तो साथ मेरे तो क्या यादे मुझे तेरा साथ दिलाती है वो पहली बार तेरा मुझे छूना और धीरे से मेरे कान में I LOVE YOU कहना हर याद मुझे वो बात बताती है। पुरानी यादें आज भी मुझे मेरे प्यार से मिलती है जो प्यार तूने कभी मुझसे किया ही नही हर उस बात को याद दिलाती है लेकिन मुझे मेरे प्यार की असली मायने सिखाती है। हर धोखे से बचाती है, ये यादे मुझे ज़िंदा रखती है हाँ,, पुरानी यादें आज भी मुझे ताकत देती है मेरे प्यार को मेरे करीब रखती है।।। #puraniyaadein