Nojoto: Largest Storytelling Platform

हां, मैं ख़ूबसूरत हूं जैसे ये धरती ,आकाश,सूरज , च

हां, मैं ख़ूबसूरत हूं 
जैसे ये धरती ,आकाश,सूरज , चांद, तारे हैं,
वैसे ही, मैं भी तो ख़ूबसूरत हूं ।
ज़िन्दगी की गलियों में थोड़ी आगे निकल गई हूं,
तमन्नाओं और ख्वाहिशों से परे हूं, 
पर हां मुझे पता है , मैं मन से खूसबूरत हूं,
उठाओ नज़रें और देखो मन की आंखों से, 
मैं भी तो ख़ूबसूरत हूं। Love ❤️# no expectations,
हां, मैं ख़ूबसूरत हूं 
जैसे ये धरती ,आकाश,सूरज , चांद, तारे हैं,
वैसे ही, मैं भी तो ख़ूबसूरत हूं ।
ज़िन्दगी की गलियों में थोड़ी आगे निकल गई हूं,
तमन्नाओं और ख्वाहिशों से परे हूं, 
पर हां मुझे पता है , मैं मन से खूसबूरत हूं,
उठाओ नज़रें और देखो मन की आंखों से, 
मैं भी तो ख़ूबसूरत हूं। Love ❤️# no expectations,
chhayasingh5455

Chhaya Singh

New Creator