Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सबसे मधुर संगीत उसकी आवाज़ जैसे सातों सुरो

White  सबसे मधुर संगीत 

उसकी आवाज़ जैसे सातों सुरों का साज़ 
जैसे हो वीणा की मधुर आवाज़ 
जिसके शब्दों में थी मिठास 
जिसके लफ्ज ले जाते किसी और दुनिया में 
जिसे सुन कर भूल जाते हम अपने गम सारे 
उस आवाज़ के हम दीवाने थे 
उस आवाज़ में चूड़ियों की खनक थी
पायल की छन-छन थी
उस आवाज़ के हम कायल थे 
वही आवाज़ सुन कर दिल से घायल हुए
उस आवाज़ को सुन कर हम दीवाने हुए
उसकी शहद सी वो बातें 
वो उसका प्यार से बात करना
बस उसी आवाज़ नें थामे रखा है 
सारी जिंदगी गुज़ार देंगे हम अपनी 
बस आवाज़ उसकी सुनते रहें.......................

©प्रखर नेमा #love_shayari 
#Ishq❤
White  सबसे मधुर संगीत 

उसकी आवाज़ जैसे सातों सुरों का साज़ 
जैसे हो वीणा की मधुर आवाज़ 
जिसके शब्दों में थी मिठास 
जिसके लफ्ज ले जाते किसी और दुनिया में 
जिसे सुन कर भूल जाते हम अपने गम सारे 
उस आवाज़ के हम दीवाने थे 
उस आवाज़ में चूड़ियों की खनक थी
पायल की छन-छन थी
उस आवाज़ के हम कायल थे 
वही आवाज़ सुन कर दिल से घायल हुए
उस आवाज़ को सुन कर हम दीवाने हुए
उसकी शहद सी वो बातें 
वो उसका प्यार से बात करना
बस उसी आवाज़ नें थामे रखा है 
सारी जिंदगी गुज़ार देंगे हम अपनी 
बस आवाज़ उसकी सुनते रहें.......................

©प्रखर नेमा #love_shayari 
#Ishq❤