White सबसे मधुर संगीत उसकी आवाज़ जैसे सातों सुरों का साज़ जैसे हो वीणा की मधुर आवाज़ जिसके शब्दों में थी मिठास जिसके लफ्ज ले जाते किसी और दुनिया में जिसे सुन कर भूल जाते हम अपने गम सारे उस आवाज़ के हम दीवाने थे उस आवाज़ में चूड़ियों की खनक थी पायल की छन-छन थी उस आवाज़ के हम कायल थे वही आवाज़ सुन कर दिल से घायल हुए उस आवाज़ को सुन कर हम दीवाने हुए उसकी शहद सी वो बातें वो उसका प्यार से बात करना बस उसी आवाज़ नें थामे रखा है सारी जिंदगी गुज़ार देंगे हम अपनी बस आवाज़ उसकी सुनते रहें....................... ©प्रखर नेमा #love_shayari #Ishq❤