Nojoto: Largest Storytelling Platform

माफ़ी ,कितनी बार और आखिरकार कब तक बताओ तुम, कोन को

माफ़ी ,कितनी बार और आखिरकार कब तक
बताओ तुम, कोन कोन सी गलती की माफी मांगे
हर रोज हर पल जाने कितनी गलतियां करते है हम
मां ने पानी मांगा, मना करके उसका दिल तोड़ दिया
पिता ने पेट काट काट हमें पढ़ाया हमने नशे की  आदत
डाल ली,उसका दिल दुखाया
बहन को इंस्टा फेसबुक चलाने से रोका,लडको से
बात करने से रोका,उसके कपड़े में नुक्स निकाल कर
उसका दिल तोड़ा
बड़े भाई को "तुम होते कोन हो" कहकर उसका दिल तोड़ा
लड़की को गंदी नजर से देखकर उसका दिल तोड़ दिया
हमे देख कर लड़कियां डर जाती है,
इस बात की कौनसी माफी?
सबसे अहम काम का गुस्सा अपनी पत्नी पर 
निकाला उसका कसूर न होते हुए भी 
उसके पूरे खानदान को सुना डाला
इस बात की माफी

अरे जनाब किस किस बात की माफी मांगो गे
किस किस गलती के लिए पत्र लिखोगे
और आखिर कब तक माफ़ी मिलती रहेगी

बताना जरा

©Seema Mehra #my_apology_latter Internet Jockey SIDDHARTH SHENDE  Kabiraa SHAYAR (RK) Rana Sachin Banwal
माफ़ी ,कितनी बार और आखिरकार कब तक
बताओ तुम, कोन कोन सी गलती की माफी मांगे
हर रोज हर पल जाने कितनी गलतियां करते है हम
मां ने पानी मांगा, मना करके उसका दिल तोड़ दिया
पिता ने पेट काट काट हमें पढ़ाया हमने नशे की  आदत
डाल ली,उसका दिल दुखाया
बहन को इंस्टा फेसबुक चलाने से रोका,लडको से
बात करने से रोका,उसके कपड़े में नुक्स निकाल कर
उसका दिल तोड़ा
बड़े भाई को "तुम होते कोन हो" कहकर उसका दिल तोड़ा
लड़की को गंदी नजर से देखकर उसका दिल तोड़ दिया
हमे देख कर लड़कियां डर जाती है,
इस बात की कौनसी माफी?
सबसे अहम काम का गुस्सा अपनी पत्नी पर 
निकाला उसका कसूर न होते हुए भी 
उसके पूरे खानदान को सुना डाला
इस बात की माफी

अरे जनाब किस किस बात की माफी मांगो गे
किस किस गलती के लिए पत्र लिखोगे
और आखिर कब तक माफ़ी मिलती रहेगी

बताना जरा

©Seema Mehra #my_apology_latter Internet Jockey SIDDHARTH SHENDE  Kabiraa SHAYAR (RK) Rana Sachin Banwal
seemamehra3665

Seema Mehra

Silver Star
Growing Creator