Nojoto: Largest Storytelling Platform

White पल्लव की डायरी तेवर नारी के देखो घर घर मे सं

White पल्लव की डायरी
तेवर नारी के देखो घर घर मे
संस्कारो का दायरा सिमट गया
कामकाजी ग्रहस्थी का बोझ
औरतो को नॉकरानी सा लगने लगा
अपनी निजी जिंदगी जीने का 
भूत उन पर चढ़ गया
बन्धन सारे पीछे छूते 
ममता का आँचल  सिकुड़ गया
एक डोर से बाँधने का जिम्मा था जिस पर
उसका संयम आधुनिकता के सामने डोल गया
बुनियाद परिवार की धूमिल होती
नारी का अपनापन, बदले की भावना में बह गया
                                                   प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #mothers_day नारी का अपनापन,लालच की भवनाओं में बह गया
White पल्लव की डायरी
तेवर नारी के देखो घर घर मे
संस्कारो का दायरा सिमट गया
कामकाजी ग्रहस्थी का बोझ
औरतो को नॉकरानी सा लगने लगा
अपनी निजी जिंदगी जीने का 
भूत उन पर चढ़ गया
बन्धन सारे पीछे छूते 
ममता का आँचल  सिकुड़ गया
एक डोर से बाँधने का जिम्मा था जिस पर
उसका संयम आधुनिकता के सामने डोल गया
बुनियाद परिवार की धूमिल होती
नारी का अपनापन, बदले की भावना में बह गया
                                                   प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #mothers_day नारी का अपनापन,लालच की भवनाओं में बह गया