महफ़िल भी रोएगा ,ये शमा भी रो देगी की महफ़िल भी रोएगा ,ये शमा भी रो देगी आग लगा कभी जेहन में मेरे गर तो कतरा कतरा लहू भी रोएगा अपनी कविता से हम यूं मोह लेगें जग को कि मेरे जनाजे पे, मेरा कातिल भी रोएगा #कविताम्हणजे #मेरे_जज्बात008 #बिखरते जज़्बात #मेरीक़लमसे #yqdidi #kunu