खुशीयाँ नहीं बिकती बाजार में खुशीयां नहीं मिलती साजो-सामान में। खुशीयो को गर पाना चाहते हो तो जाओ किसी जरुरतमंद के द्वार पे। करो मदद उसकी तन-मन-धन से। सुनो दिल की आवाज दिमाग से ज्यादा क्योंकि दिल कभी गलत राय नहीं देता। #खुशीयाँ कहां मिलेगी