Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे प्रेम में हो मेरे दर्द में हो अकेलेपन में हो

मेरे प्रेम में हो
मेरे दर्द में हो
अकेलेपन में हो तो
भीड़ में भी तुम ही हो
"अभी" हो,अभिनय हो
कभी सुर तो कभी लय हो
आँचल से जो पंखा करती
गोद सुला कहानियां गढ़ती
मेरे हर सांसों में सिमटी
भय से पहले निर्भय हो।
हिंदी, तुम मेरी माँ हो
तुम्हारी सर्वदा जय हो, 
जय हो, जय हो।
📝अभिषेक सिंह। ##nojotolove #nojotohindi #nojotohindidiwas #nojotopoetry
मेरे प्रेम में हो
मेरे दर्द में हो
अकेलेपन में हो तो
भीड़ में भी तुम ही हो
"अभी" हो,अभिनय हो
कभी सुर तो कभी लय हो
आँचल से जो पंखा करती
गोद सुला कहानियां गढ़ती
मेरे हर सांसों में सिमटी
भय से पहले निर्भय हो।
हिंदी, तुम मेरी माँ हो
तुम्हारी सर्वदा जय हो, 
जय हो, जय हो।
📝अभिषेक सिंह। ##nojotolove #nojotohindi #nojotohindidiwas #nojotopoetry