Nojoto: Largest Storytelling Platform

सितारे आसमान में होते है ज़मींनो पे नही। दिल में

सितारे आसमान में होते है ज़मींनो  पे  नही।
दिल में कोई एक बसता है लाख नही ।
इश्क की आग में जलते है   लेकिन तू नही।।
फ़ूल खिलता है लेकिन मुरझाने के लिये ।।
तुम हमसे मिलता है ,जुदा  हो जाने के लिए।
चाँद बस एक होता है रौशनी के लिए ।
राते लाख होती है सवेरे के लिए।।।।
 #ek_chand#aasman#mohbbat...#shikyat
सितारे आसमान में होते है ज़मींनो  पे  नही।
दिल में कोई एक बसता है लाख नही ।
इश्क की आग में जलते है   लेकिन तू नही।।
फ़ूल खिलता है लेकिन मुरझाने के लिये ।।
तुम हमसे मिलता है ,जुदा  हो जाने के लिए।
चाँद बस एक होता है रौशनी के लिए ।
राते लाख होती है सवेरे के लिए।।।।
 #ek_chand#aasman#mohbbat...#shikyat