तुमने जन्म इसलिए नहीं लिया था कि घड़ियाँ खरीदो, शर्ट खरीदो, व्यवसाय बढ़ाओ, नाम करो, परिवार करो ! समय की रेत पर ये घरौंदे खड़े करने के लिए नहीं जन्म हुआ था तुम्हारा! तुम्हारा जन्म हुआ था ताकि इस जन्म सार्थक कर सको फिर और जन्म न लेना पड़े। ©वंदे मातरम् (आदि महादेव ) #fisherman