कभी लिख लो कभी तुम गा दो ज़िन्दगी को मदहोश बना दो कोई ज़वाब मांगे तो सवाल कर दो कोई सवाल कर दे उसको हिसाब बता दो अपने रूठें तो प्यार जता दो दुनिया रूठें उसको औकात बता दो मतलबी निकले तो रस्ता दिखा दो हमदर्द थामे तो सपने सजा दो जो आंखें रोती पलकों पे सजा दो अँधेरा बहुत गली में मेरे तारे जमीं पे तुम हि ला दो कभी लिख लो कभी तुम गा दो... ©Yash Verma #loveyourself #Real #uttrakhand #nanital #haldwani