White ज़िन्दगी की ख्वाहिशे हज़ार कोई इश्क़ में बीमार , किसी को मोहब्बत का खुमार अक्सर उसी से होता हैं प्यार ऐ मेरे ख़ुदा जो हर दिन करता हमारी मोहब्बत को इनकार कहीं इश्क़ का इज़हार , कोई करता अपने महबूब का इंतज़ार अक्सर अकेला छोड़ जाते हैं वोह हमको चाँदनी रातों में अक्सर दिल का मेला तोड़ जाते हैं वोह तारों की बरातों में फिर सारी रात चाँद में होता अपनी महबूबा का दीदार यहाँ हर किसी का दिल होता हैं बेक़रार यह मोहब्बत का तीर हमेशा चलता हमारे ख्वाबों के आर - पार चाहें कोई करें हमसे बेवफाई हर दिन अपना समझ कर फिर भी होता हमको हमारे यार पर इख़्तियार जीवन का सफ़र हैं सिर्फ़ मौत का मंज़ार यहाँ हर कोई रहता हर वक़्त मरने को तैयार जो निहारता हमारे हुनर को हमारे हुस्न से ज़्यादा सिर्फ़ उसका होता हमारी ज़िन्दगी पर पूरा अधिकार फूल खिलते जब आती हैं बहार आज कल एक इंसान होता ना जाने कितनों का यार कभी मत परेशान होना ज़्यादा अपनी मोहब्बत के लिए इस " शायर " का आप सबके लिए हैं यही विचार 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Sethi Ji #good_night #Sethiji #26oct #Trending #ishq #Zindagi #nojotohindi #kavita