Nojoto: Largest Storytelling Platform

है रस्मो-रीत और रिवाज भी तो है | है रोशनी कहीं तो

है रस्मो-रीत और रिवाज भी तो है |
 है रोशनी कहीं तो कहीं दाज भी तो है !

नफ़रत के लिए शर्त न देखी कभी मगर ,
मुहब्बत पे पहरे कल जो थे वो आज भी तो है !

रियासत नहीं किसी की कहीं कोई भी मगर, 
सियासत है हुक्मरां हैं, तख़्तो-ताज भी तो है! 

रोटी मकान कपड़े हैं जीने के ये सामां,
मयस्सर कहां है सभी को, मोहताज भी तो है #yqaliem
#cinemagraph
#independenceday #siyasat #daaj #nafratmohabbat #rasmo_reet_riwaaj
#Takhto_taaj

दाज - अंधेरा, darkness.
है रस्मो-रीत और रिवाज भी तो है |
 है रोशनी कहीं तो कहीं दाज भी तो है !

नफ़रत के लिए शर्त न देखी कभी मगर ,
मुहब्बत पे पहरे कल जो थे वो आज भी तो है !

रियासत नहीं किसी की कहीं कोई भी मगर, 
सियासत है हुक्मरां हैं, तख़्तो-ताज भी तो है! 

रोटी मकान कपड़े हैं जीने के ये सामां,
मयस्सर कहां है सभी को, मोहताज भी तो है #yqaliem
#cinemagraph
#independenceday #siyasat #daaj #nafratmohabbat #rasmo_reet_riwaaj
#Takhto_taaj

दाज - अंधेरा, darkness.