धोखा खाना.. धोखा देने से ज्यादा बेहतर रहा है हमेशा कोई आपको जब धोखा दे तो रोइए मत....मुस्कुरा दीजिए क्योंकि एक कीमती चीज़ आपको उसने सुपुर्द करदी है जिसे कहते हैं " पारखी नजर " इस नजर को संभाल कर रखिए भविष्य इसी पर टिका है खोया सिर्फ उसने हैं खुद का भरोसा हां! सिर्फ उसने खोया है🖤 आपको सिर्फ मिला है जो मिला है उसे समेट लो आपका सिर्फ यही है ❤️ #नए जमाने की एक पुरानी सी लड़की✍️ #मधु_चौहान🖤✍️ ©Madhu Chauhan✍️ #mountain