हमारी पहली मुलाकात कुछ खास थी याद है हम पहली बार एक शादी में मिले थे तुम्हें पहली बार अपने सामने देख कर मेरी धड़कन बढ़ गई और जब तुम मेरे करीब आये तो मेरी नजरें शर्म से झुक गई शादी के बीच मे डरते हुए हमारा मिलना बहुत खतरनाक था कहीं कोई देख न ले मन मे यही सवाल था फिर भी तुमने मुझे अपने गले से लगा लिया और मैंने पहली बार तुम्हारी छुअन को महसूस किया मैं शर्माते हुए वहाँ से चली गई फिर कुछ यूँ हुआ कि मेरी नजरें पूरी रात तुम्हें देखने को तरसती रही ना मैं तुम्हें देख पाई ना तुम मुझे और तुम्हारी उस छुअन के एहसास के साथ मैं वपिस घर आ गई। 😍 ©Priya Singh #Hug #iskq #mohbbat #pyaar #Love