Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमारी पहली मुलाकात कुछ खास थी याद है हम पहली बार

हमारी पहली मुलाकात कुछ खास थी

याद है हम पहली बार एक शादी में मिले थे
तुम्हें पहली बार अपने सामने देख कर मेरी धड़कन बढ़ गई
और जब तुम मेरे करीब आये
तो मेरी नजरें शर्म से झुक गई
शादी के बीच मे डरते हुए हमारा मिलना बहुत खतरनाक था
कहीं कोई देख न ले मन मे यही सवाल था
फिर भी तुमने मुझे अपने गले से लगा लिया
और मैंने पहली बार तुम्हारी छुअन को महसूस किया
मैं शर्माते हुए वहाँ से चली गई
फिर कुछ यूँ हुआ
कि मेरी नजरें पूरी रात तुम्हें देखने को तरसती रही
ना मैं तुम्हें देख पाई ना तुम मुझे
और तुम्हारी उस छुअन के एहसास के साथ
मैं वपिस घर आ गई।
😍

©Priya Singh #Hug #iskq #mohbbat #pyaar 

#Love
हमारी पहली मुलाकात कुछ खास थी

याद है हम पहली बार एक शादी में मिले थे
तुम्हें पहली बार अपने सामने देख कर मेरी धड़कन बढ़ गई
और जब तुम मेरे करीब आये
तो मेरी नजरें शर्म से झुक गई
शादी के बीच मे डरते हुए हमारा मिलना बहुत खतरनाक था
कहीं कोई देख न ले मन मे यही सवाल था
फिर भी तुमने मुझे अपने गले से लगा लिया
और मैंने पहली बार तुम्हारी छुअन को महसूस किया
मैं शर्माते हुए वहाँ से चली गई
फिर कुछ यूँ हुआ
कि मेरी नजरें पूरी रात तुम्हें देखने को तरसती रही
ना मैं तुम्हें देख पाई ना तुम मुझे
और तुम्हारी उस छुअन के एहसास के साथ
मैं वपिस घर आ गई।
😍

©Priya Singh #Hug #iskq #mohbbat #pyaar 

#Love
priyasingh1490

Priya Singh

New Creator
streak icon1