अधूरा सच अक्सर लोग अधूरा सच जानकर किसी की भी बातों पर भरोसा कर लेते हैं, और अधूरा सच सुनकर किसी से भी रिश्ता तोड़ देते हैं, पर जब अधूरे सच की पूरी सच्चाई मालूम होती हैं तो बहुत अफसोस होता हैं, अधूरा सच अच्छे से अच्छे रिश्तो मे जहर घोल देता हैं, अधूरे सच की पूरी सच्चाई को जानना जरूरी हैं, कभी भी अधूरे सच को सच मानकर किसी से रिश्ता नहीं तोडते हैं...(रहिमन धागा प्रेम का मत तोड़ो चटकाय टूटे से फिर ना जुड़े जुड़े तो गांठ पड़ जाए) #AdhuraSach#POD#Nojoto#Nojotohindi#Sach