जहाँ तेरी परवाह नहीं,वहाँ जाना नहीं चाहिए जो खुद को ख़ुदा समझने लगे उसे समझाना नहीं चाहिए नसीहत दुनिया दे रही,इसमें कुछ नया नहीं अगर दिल का बोझ कम ना हो,उसे आज़माना नहीं चाहिए भरोसा एक बीज है,यहाँ-वहाँ पनप गया कोई बार-बार तोड़ दे,दिल वहाँ लगाना नहीं चाहिए मंँज़िलों से परे है जो,सच का वहां मुकाम है कोई मँज़िलों को सच समझने लगे,उसे उकसाना नहीं चाहिए सुन कर बात ज़माने की,वफ़ा को परखते नहीं कोई मौसम से भी ज्यादा बदलने लगे,हमराज़ उसे बनाना नहीं चाहिए हद में रहना सीख लो,सच की अहमियत नहीं जो गहरी नींद में सो गया,उसे जगाना नहीं चाहिए... ©abhishek trehan #परवाह #भरोसा #ख़ुदा #manawoawaratha #yqdidi #yqastheticthoughts #yqrestzone #yqbaba