सवाल सिर्फ इतना सा करता हु स्त्री के सिर्फ ये 9 दिन बाकि दिन क्या है 9 दिन की पूजा फिर बाकि वर्ष क्या है 9 दिन की देवी बाकि दिन का अस्तित्व क्या है इन दिनों मे पूजा, फिर कोख मे मरवाया जा रहा है कही अस्मात के दुश्मन,कही जलाया जा रहा है आज अर्पण फूल और चुनरी, बाकि दिनों मे चुनरी के पार देखा जा रहा है यहाँ नहीं स्त्री सुरक्षित ओर आज हर घर मे सर झुकाया जा रहा है स्त्री जगतजन्नी, स्नेह की छाया है पूज्य ही सदैव, ये मातृछाया माँ का दुलार, बेटी का स्नेह, बहन का लाढ़ ,पत्नी का प्रेम ये 9 दिन का नहीं ये,है जीवन का सरमाया ©Er Atul Saini #womanpower #Women_Special #beti #Bhen #Aurat #devi #navratra