Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़ुद से हीं जंग है खुद से हीं सिकायत हैं बहुत संभ

ख़ुद से हीं जंग है 
खुद से हीं सिकायत हैं बहुत
संभल जा इस कदर 
ख़ुद से न कर जफ़ा ए दिल
निभाओ इश्क़ उम्दा सा 
खुदी के वास्ते पहले 
दवा हर मर्ज की इतनी 
कभी तुम समझ ये पाए

©Nadbrahm
  #Health 
#comprehensive_health 
#psyco_sometic factor of ill health