Nojoto: Largest Storytelling Platform

रिश्ते में दूरियां कब आती है *मूर्खता/समझदारी* अप

रिश्ते में दूरियां कब आती है  *मूर्खता/समझदारी*
अपनों पर विश्वास न करना सबसे बड़ी मूर्खता है और इससे भी बड़ी मूर्खता है इस बात को जगजाहिर करना,, इसी बात का फायदा उठाकर बाहरी लोग आपके ही हाथों आपके घर में महाभारत करवाकर फ्री फोकट का तमाशा देखेंगे और जब आपका सिर फूटेगा तो मरहम लगाने कभी नहीं आयेंगे सिर्फ नाटक करेंगे हितैषी बनने का और बातों ही बातों में अपनों के खिलाफ और भड़का देंगे । इसीलिए घर की बातें बाहर वालों से शेयर ना करें, समस्या गंभीर हो तो भी घर के ही किसी समझदार व्यक्ति से मदद लें । समझदार वही है जो सुलह की और एकता की बात करे । अकड़ने की नहीं झुकने की सलाह दे । क्योंकि घर के मामलों में हार मान लेने में ही जीत होती है ,मान बना रहता है ,वो कहावत भी है फलदार वृक्ष ही झुकते हैं ।
लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान © 
सागर मध्यप्रदेश ( 14 जुलाई 2022 )

©Pratibha Dwivedi urf muskan #अपने #समझदारी #मूर्खता #अपनापन #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #नोजोटोराइटर्स 
#HumTum  POOJA UDESHI kiran kee kalam se  Swati Srivastava Anupriya Das Ankita Tantuway
रिश्ते में दूरियां कब आती है  *मूर्खता/समझदारी*
अपनों पर विश्वास न करना सबसे बड़ी मूर्खता है और इससे भी बड़ी मूर्खता है इस बात को जगजाहिर करना,, इसी बात का फायदा उठाकर बाहरी लोग आपके ही हाथों आपके घर में महाभारत करवाकर फ्री फोकट का तमाशा देखेंगे और जब आपका सिर फूटेगा तो मरहम लगाने कभी नहीं आयेंगे सिर्फ नाटक करेंगे हितैषी बनने का और बातों ही बातों में अपनों के खिलाफ और भड़का देंगे । इसीलिए घर की बातें बाहर वालों से शेयर ना करें, समस्या गंभीर हो तो भी घर के ही किसी समझदार व्यक्ति से मदद लें । समझदार वही है जो सुलह की और एकता की बात करे । अकड़ने की नहीं झुकने की सलाह दे । क्योंकि घर के मामलों में हार मान लेने में ही जीत होती है ,मान बना रहता है ,वो कहावत भी है फलदार वृक्ष ही झुकते हैं ।
लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान © 
सागर मध्यप्रदेश ( 14 जुलाई 2022 )

©Pratibha Dwivedi urf muskan #अपने #समझदारी #मूर्खता #अपनापन #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #नोजोटोराइटर्स 
#HumTum  POOJA UDESHI kiran kee kalam se  Swati Srivastava Anupriya Das Ankita Tantuway