Nojoto: Largest Storytelling Platform

जानिया कमाल कर गई खयाल से,बेचैन कर गई अपने सबाल से

जानिया कमाल कर गई खयाल से,बेचैन कर गई अपने सबाल से!
सजा गई आज मेरा नसीब,होना है थोरा-थोरा मेरे करीब जानिया बे!
भुला भी दे वो कल की बात,कर देना जरा सा खुशियों की बरसात!
तेरा कमाल है नैनो का मुझे चुम ले,थोरा सा जाम पीला दे माहिया बे!
देख भी ले अब तो अजीब हालात हो रहें है,मैं खो रहा हू-खो रहा हूं!
चुम ले मुझे मेरे संग-संग झुम ले,हसरतों को सजा दे मेरे माहिया बे!!
बरसात तो आज होने लगी है,मिलने की हालात है,तू थम भी जरा!
आ भी जा-आ भी जा,जवां रात का तूफान है इश्क जगा दे बैरिया बे!
मान भी ले तूफानी रात है,फिर तो तेरी मिलने की कोशिशों कर लूं!बांहों में भर लूं चुम कर,वो मेरे राहवर लव की लौ जला जानिया बे!!
करामात तो तेरी बढने लगी है,रात होने लगी करामात मेरा भी है!
धून कोई सुना दे मुझे सपनों में घुमा दे,आजा करीब आ माहिया बे!!
आज तो सफर फिर तेरी नजर,उफ ये कयामत का सिलसिला तेरा!
उलफत में तेरे हसरत जगाया हूं मैं,आ मेरी तसवीर बना जानिया बे!! जानिया कमाल कर गई Khalid Waseem  Abhishek Bhardwaj ABHI saxena रोहित तिवारी ।
जानिया कमाल कर गई खयाल से,बेचैन कर गई अपने सबाल से!
सजा गई आज मेरा नसीब,होना है थोरा-थोरा मेरे करीब जानिया बे!
भुला भी दे वो कल की बात,कर देना जरा सा खुशियों की बरसात!
तेरा कमाल है नैनो का मुझे चुम ले,थोरा सा जाम पीला दे माहिया बे!
देख भी ले अब तो अजीब हालात हो रहें है,मैं खो रहा हू-खो रहा हूं!
चुम ले मुझे मेरे संग-संग झुम ले,हसरतों को सजा दे मेरे माहिया बे!!
बरसात तो आज होने लगी है,मिलने की हालात है,तू थम भी जरा!
आ भी जा-आ भी जा,जवां रात का तूफान है इश्क जगा दे बैरिया बे!
मान भी ले तूफानी रात है,फिर तो तेरी मिलने की कोशिशों कर लूं!बांहों में भर लूं चुम कर,वो मेरे राहवर लव की लौ जला जानिया बे!!
करामात तो तेरी बढने लगी है,रात होने लगी करामात मेरा भी है!
धून कोई सुना दे मुझे सपनों में घुमा दे,आजा करीब आ माहिया बे!!
आज तो सफर फिर तेरी नजर,उफ ये कयामत का सिलसिला तेरा!
उलफत में तेरे हसरत जगाया हूं मैं,आ मेरी तसवीर बना जानिया बे!! जानिया कमाल कर गई Khalid Waseem  Abhishek Bhardwaj ABHI saxena रोहित तिवारी ।