Nojoto: Largest Storytelling Platform

$$ मेरी यादों में इंतजार आपकी, क्या रात क्या दिन ,

$$ मेरी यादों में इंतजार आपकी, क्या रात क्या दिन , बंद आंखों में ख्वाब आपकी, सुबह सूरज की लालिमा से इंतजार आपकी,रात भी वही दिन भी वही मेरी यादों में ऐतबार भी वही, सांसे हमारी टूटेगी नहीं, आपकी मोहब्बत पर एतबार वहीं, यादों में ही सही इंतजार तो वही,हर पल सांसों के साथ ख्वाबों में मेरी जिंदगी वहीं, रही बातें आपकी तो आप भी वही..।।
$$ @mit $$

©Amit Gorakhpuri
  #Explorationlove2k24$$ @mit $$