चाहिए* तेरा असर जो बे असर कर जाये वो दवा चाहिए। पानें को बहुत कुछ है पर ना जाने क्यूं इस दिल को तु ही चाहिए ।। जमाने से रूसवा बहुत है कोई हमदर्द चाहिए । अपने तो बहुत पर हमें, हम जेसे है वेसे ही अपनाने वाला चाहिए।। दिल फेंक तो बहुत पर कोई दिल संभालने वाला चाहिए। हर कोई रहता है नाराज़ हमसे, कोई हमें भी मनाने वाला चाहिए।। दुर जाकर लोटकर आने वाला चाहिए। हमपें ही कोई हमसे ज्यादा हक जताने वाला चाहिए।। चांद तारों को तोड़ कर लाने की बात तो सब करते हैं। पर मुझे चांद तक जाने के लिए साथ देने वाला चाहिए।। ©pinky sharma 💕 #nogoto_shyari # #poem✍🧡🧡💛 #poetery #shayari #poem #pswrites_dil_se #TakeMeToTheMoon