Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी आदत जाने तू मन की बात ये कमजोरियों में डूबा इ

मेरी आदत
जाने तू मन की बात ये
कमजोरियों में डूबा इंसान मैं
थी सस्ती मेरी आदतें खराब जो
तूने ही सुधारा कह कर दो बात ये

पकड़ हाथ ले जा जमाने से दूर तू
पता है तुझे की मंज़िल अभी दूर है
अभी ना पहुंचना रहना तेरे साथ है
तू मेरी आदतों में शामिल जैसे शराब है

हारा ज़िन्दगी की हर जंग मैं
मिली तो सोचा हुआ खुशनसीब मैं
अब तो खुशियों को छीनो ना
दे समय कर दूंगा सब ठीक मैं।

रजत अवस्थी #kalamveer2020 #meriaadat #3amvibes
मेरी आदत
जाने तू मन की बात ये
कमजोरियों में डूबा इंसान मैं
थी सस्ती मेरी आदतें खराब जो
तूने ही सुधारा कह कर दो बात ये

पकड़ हाथ ले जा जमाने से दूर तू
पता है तुझे की मंज़िल अभी दूर है
अभी ना पहुंचना रहना तेरे साथ है
तू मेरी आदतों में शामिल जैसे शराब है

हारा ज़िन्दगी की हर जंग मैं
मिली तो सोचा हुआ खुशनसीब मैं
अब तो खुशियों को छीनो ना
दे समय कर दूंगा सब ठीक मैं।

रजत अवस्थी #kalamveer2020 #meriaadat #3amvibes