Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मेरे अहसास ने मुझको दिया क्या वही पी

White मेरे  अहसास  ने  मुझको  दिया   क्या 
वही  पीड़ा,  तपन,  है  बेरुखी    है......
मैने  इस जिंदगी  में  आखिर किया क्या 
वही तुम हो  मैं  हूँ और दिल्लगी है......
तुम्हें  जब -जब  भी  है   हमनें   निहारा 
कहा  दिल  ने  ये  खुश्बू की कली है....
मेरे  अहसास  में बस  इक तू  है शामिल 
कहूंगा  ये  ही   तू   तो  जिंदगी  है......
यूँ   ही  इक   राह  आकर  पग  थमे  है 
मैने   देखा   वो   तेरी   ही  गली  है.....
मैने  इस   दिल  से  जो  तुझको है देखा 
कहा  दिल  ने  तू   मेरी  बंदगी   है......
तुझे  माना   सदा  है  खुद  से   बढ़कर 
कहूंगा   तू    ही   मेरी   जिंदगी  है.......

©ANOOP PANDEY
  #love_💚 Shilpa yadav PRIYANKA GUPTA(gudiya) Sweety mehta Kshitija Anshu writer
anooppandey2200

ANOOP PANDEY

Gold Star
Super Creator
streak icon4

love_💚 Shilpa yadav PRIYANKA GUPTA(gudiya) @Sweety mehta @Kshitija @Anshu writer #Poetry #lOvE_💕

405 Views