Mumbai Rains आज देखो ये बादल मंडराया धरा को अपने रंग रंगने ये लौट कर आया मद्धम भीनी सी खुशबू चहु ओर हैं छाया आज देखों ये बादल मंडराया वसुंधरा के आगार में जा समाया कुसुमाकर का बीज बोकर तरंग ,उमंग से नवजीवन जगाया आज देखो ये बादल मंडराया धरा को अपने रंग रंगने फिर ये लौट कर आया #rain❤