Nojoto: Largest Storytelling Platform

कि बेधड़क तितली सी तू घूमा करती है अनजान इस दुनि

कि बेधड़क तितली सी तू घूमा करती है

 अनजान इस दुनिया से फिर भी तू सबको प्यार करती है 

  कुछ हो ना जाए तुझे यह बात मां को दिन-रात खटकती है 
 कैसे बचे तु उन गंदी नजरों से जो तुझे घुरा करती है 
 
ए खुदा कुछ तो रहमत कर इन बेटियों पर जो खुद को आजाद समझती है

                              @#सन्तोष

©दिल के अरमान #sunkissed
कि बेधड़क तितली सी तू घूमा करती है

 अनजान इस दुनिया से फिर भी तू सबको प्यार करती है 

  कुछ हो ना जाए तुझे यह बात मां को दिन-रात खटकती है 
 कैसे बचे तु उन गंदी नजरों से जो तुझे घुरा करती है 
 
ए खुदा कुछ तो रहमत कर इन बेटियों पर जो खुद को आजाद समझती है

                              @#सन्तोष

©दिल के अरमान #sunkissed