Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसको सताने के चक्कर में , मोहब्बत की ज़मीन पर नफ

 उसको सताने के चक्कर में , 
मोहब्बत की ज़मीन पर नफ़रत का बीज बो दिया ...
मेरी लापरवाही और बदतमीजी के चलते ,
उसने खुद को इस मीठी आग में झोंक दिया ...!
जो हमेशा ख्याल रखती थी
 कि मेरे अलावा उस पर किसी की परछाई तक न पड़े,
मेरी वजह से उस लड़की ने ,
अपना जिस्म किसी और के हाथों में सौंप दिया...!!


कुछ समझ नहीं आ रहा, क्या सज़ा दूं अपने आप को मैं?
खुद अपने जीवन की कहानी का खलनायक हूं मैं ....|

ए दिल तू ही बता, क्या अब भी माफी के लायक हूं मैं ...||

राधे राधे

©Rohit Pagal Pal
  #rohitpagalpal

#Light
 उसको सताने के चक्कर में , 
मोहब्बत की ज़मीन पर नफ़रत का बीज बो दिया ...
मेरी लापरवाही और बदतमीजी के चलते ,
उसने खुद को इस मीठी आग में झोंक दिया ...!
जो हमेशा ख्याल रखती थी
 कि मेरे अलावा उस पर किसी की परछाई तक न पड़े,
मेरी वजह से उस लड़की ने ,
अपना जिस्म किसी और के हाथों में सौंप दिया...!!


कुछ समझ नहीं आ रहा, क्या सज़ा दूं अपने आप को मैं?
खुद अपने जीवन की कहानी का खलनायक हूं मैं ....|

ए दिल तू ही बता, क्या अब भी माफी के लायक हूं मैं ...||

राधे राधे

©Rohit Pagal Pal
  #rohitpagalpal

#Light