जिसका एक एक पल मेरी यादों में गुजरता था
जिसका मायूस चेहरा मुझे देखते ही निखरता था
जिसे अपने हर सिंगार में मैं ही नजर आता था
मेरे सिवा इस कायनात में उसे कोई और ना भाता था
ना जाने अब वो कहां खो चुकी है
वो लड़की अब किसी और की हो चुकी है
हर जनम में मेरे साथ रहने का वादा #कविता#rvchittrangad#Chittrangadmishra