एक अरसा हुआ उनकी खबर नहीं आई ना हवाएं ही आते जाते उनकी खुशबू भी लाई हम बेकरार हैं कबसे उनके एक एहसास को क्या परिंदों ने उनको ये बात नहीं बताई एक अरसा हुआ उनकी खबर नहीं आई वो रहते हैं ज़हन में फिर भी हमसे दूर है ये गलती उनकी नहीं ये मेरा कुसूर है हम इस सोच में थे की वो वाकिफ हैं इरादों से ये सोच कर हमने उन्हें दिल की बात नहीं बताई एक अरसा हुआ उनकी खबर नहीं आई ना हवाएं ही आते जाते उनकी खुशबू भी लाई #alonebutnotlonely #khabar #Toshijai #hawayein #khushboo #nojotoofficial #nojotohindi #Poetry #Kalakaar