Nojoto: Largest Storytelling Platform

# कबीर सागर, अध्याय "ज्ञान बोध (ब | Hindi Video

कबीर सागर, अध्याय "ज्ञान बोध (बोधसागर)" - पृष्ठ 29
नहीं बाप ना माता जाए, अविगत से हम चल आए।
कल युग मे कांशी चल आए, जब हमरे तुम दर्शन पाए।। 
जिसका प्रमाण ऋग्वेद मण्डल 10 सूक्त 4 मंत्र 3, 5, मण्डल 9 सूक्त 93 मंत्र 2, सूक्त 94 मंत्र 3 में है। वहीं कबीर परमेश्वर ने 600 वर्ष पूर्व स्वयं बताया था कि मेरे कोई माता पिता नहीं हैं, मैं स्वयं प्रकट हुआ सतभक्ति बताने के लिए।

कबीर सागर, अध्याय "ज्ञान बोध (बोधसागर)" - पृष्ठ 29 नहीं बाप ना माता जाए, अविगत से हम चल आए। कल युग मे कांशी चल आए, जब हमरे तुम दर्शन पाए।। जिसका प्रमाण ऋग्वेद मण्डल 10 सूक्त 4 मंत्र 3, 5, मण्डल 9 सूक्त 93 मंत्र 2, सूक्त 94 मंत्र 3 में है। वहीं कबीर परमेश्वर ने 600 वर्ष पूर्व स्वयं बताया था कि मेरे कोई माता पिता नहीं हैं, मैं स्वयं प्रकट हुआ सतभक्ति बताने के लिए।

57 Views