Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनामी घुमड़- घुमड़ कर शांत समुद्र का जल लहरों का

सुनामी

घुमड़- घुमड़ कर शांत समुद्र का जल
लहरों का रूप ले लेता है।
अपनी असंख्य बूंदों को मिलाकर
एक सुनामी ऐसी देता है,
चकनाचूर हो जाती हैं चट्टानें
साहिल डूब जाते हैं।
धरा जलमग्न हो जाती है
कई सांस टूट जाते हैं।
हमारा मौन भी,
इसी सुनामी का प्रतीक है।
शांति का पैग़ाम नहीं,
एक जलती हुई पलीत है।
तुम्हारी किस्मत है
चिंगारी बारूद तक न पहुँची है अभी,
कोशिश भी मत करना हवा देने की इसे
खाक़ में मिल जाओगे हमारे देश के दुश्मन सभी।। #deshbhakti #patriotic #nationlism #lovefornation
सुनामी

घुमड़- घुमड़ कर शांत समुद्र का जल
लहरों का रूप ले लेता है।
अपनी असंख्य बूंदों को मिलाकर
एक सुनामी ऐसी देता है,
चकनाचूर हो जाती हैं चट्टानें
साहिल डूब जाते हैं।
धरा जलमग्न हो जाती है
कई सांस टूट जाते हैं।
हमारा मौन भी,
इसी सुनामी का प्रतीक है।
शांति का पैग़ाम नहीं,
एक जलती हुई पलीत है।
तुम्हारी किस्मत है
चिंगारी बारूद तक न पहुँची है अभी,
कोशिश भी मत करना हवा देने की इसे
खाक़ में मिल जाओगे हमारे देश के दुश्मन सभी।। #deshbhakti #patriotic #nationlism #lovefornation