ज़िन्दगी का सफर जिन्दगी का सफर कब किसी का आसान रहा हैं फूलों की चाह रखने वालो को, काँटो में रहना पड़ा है, यहाँ किस्मत भरोसे किसी को भी कुछ ना मिला है हर किसी को अपने हिस्से का कर्म करना पड़ा है, जिन्दगी का बितता हर पल करता बयां हैं सुकून भरी नींद के ख़ातिर हर रोज जिन्दगी से लड़ना पड़ा है, सपनो को पूरे करने के चक्कर में रातो को जगना पड़ा है कल के सुकून के ख़ातिर आज के नींदो को कच्चा तोड़ना पड़ा है, जि़द आसमानी रखने वालों को, ज़मी की धूल को चखना पड़ा है इस छोटी सी जिंदगी का, सफर लम्बा बड़ा है ।। #Life #WOD #NojotoHindi